यह लेख मे हम Zincovit Tablet के बारे मी जानकारी देंगे।



What is Zincovit Tablet - जिंकोविट टेबलेट क्या है?

शरीर में ज़रूरी विटामिन की पूर्ति के लिए जिन्कोवेट का प्रयोग किया जाता है। यह सिरप और टेबलेट्स दोनों ही रूप में उपलब्ध है। इसे मल्टी विटामिन और मल्टी मिनरल टेबलेट के नाम से भी जाना जाता है। ज़िन्कोविट टेबलेट में विटामिन A, विटामिन B1,विटामिन B2, विटामिन B3, विटामिन B5,विटामिन B6, विटामिन B7 आदि जैसे तत्व मौजूद होते हैं।

शरीर में मिनरल्स और विटामिन की कमी की वजह से इस टेबलेट का इस्तेमाल किया जाता है। ज़िन्कोविट में खनिज और मल्टी-विटामिन पाए जाते हैं।

इस दवा के सेवन से हड्डिया मजबूत होती है और शरीर में कैल्शियम की मात्रा की कमी भी पूरी हो जाती है। इससे मैटाबॉलिज़्म भी ठीक रहता है और खाना आसानी से पाचन हो जाता यह इम्युनिटी को बढ़ाने में मदद करता है क्योंकि इसमें जिंक जैसे खनिज होते हैं।

Zincovit Tablet Uses and Benefits - जिंकोविट टेबलेट के उपयोग व फायदे 

  • कमजोरी 
  • थकान
  • आँखों की समस्या
  • गठिया जैसे रोगों
  • हृदय की समस्याओं
  • प्रजननीय कार्य में भी सहायक
  • खून की कमी
  • थायामीन की कमी
  • दस्त
  • वजन घटाना

Zincovit Tablet Dosage - जिंकोविट टेबलेट के खुराफ़ 

  • Zincovit Tablet की आमतौर पर ख़ुराक प्रतिदिन की 1 टेबलेट होती है।
  • डॉक्टर की सलाह लेना सेवन से पहले बेहद जरुरी है।
  • स्तनपान के समय इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरुर लें।
  • प्रेगनेंसी के दौरान इसका इस्तेमाल करने के लिए डॉक्टर से सलाह जरुर लें।
  • अगर आप पहले से ही कोई विटामिन ले रहें हैं तो इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।

और पढे :- Neurobion Forte in Hindi

Zincovit Tablet side-effects - जिंकोविट टेबलेट के नुकशान

  • पथरी होना
  • जी घबराना
  • मुह में सूखापन
  • गर्मी लगना
  • होंठ सूखना
  • एलर्जी
  • पेशाब में पीलापन

Zincovit Tablet FAQ - जिंकोविट टेबलेट से जुड़े कुछ सवाल

(1) Zincovit Tablet कब प्रभाव दिखाती है?
1 हफ्ता लगातार Zincovit Tablet का सेवन डॉक्टर की सलाह के बाद ही इसका कोई प्रभाव शरीर पर दिखाई देता है।

(2) क्या भारत में ज़िन्कोविट लेना लीगल है?
हां,भारत में ज़िन्कोविट बिल्कुल लीगल है।

(3) क्या ज़िन्कोविट के सेवन के लिए शराब छोड़नी पड़ेगी।
हां, अगर आप इस दवा के सेवन के दौरान शराब का सेवन करेंगें तो यह आपके शरीर पर असर नहीं करेगी।

(4) क्या जिंकोविट को खाली पेट इस्तेमाल कर सकते हैं?
नहीं जिंकोविट टैबलेट को खाली पेट नहीं इस्तेमाल करना चाहिए फिर भी अगर आप इसे खाली पेट इस्तेमाल ही करना चाहते हैं तो डॉक्टर से संपर्क करें।