Dolo 650 MG Tablet in Hindi - डोलो 650 MG टैबलेट

यह लेख मे हम Dolo 650 MG Tablet के बारे मे जानेंगे| Dolo 650 MG Tablet का उपयोग पीठ दर्द, सिरदर्द, गठिया और दांत दर्द मे किया जाता है|




What is Dolo 650 MG - डोलो 650 MG क्या है?

डोलो 650 टैबलेट एक पेरासिटामोल (peracetamol) हैं जिनमें दर्द खत्म करने के और बुखार कम करने के गुण होते हैं। अगर आपको एलर्जी की प्रतिक्रिया महससू होती है या कोई अन्य दूसरे लक्षण दिखते हैं तो इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। यह उन रोगियों को भी दिया जाता हैं जिनका कैंसर का इलाज चल रहा हो। 

यह दवा पूरी तरह से शरीर में घूल जाती है और विशेष कर मस्तिष्क के उस हिस्से पर काम करती हैं जहां से शरीर का तापमान नियंत्रित होता है।

Dolo 650 MG Uses & Benefits - डोलो 650 MG के उपयोग व फायदे 

  • पीठ दर्द
  • बुखार
  • गठिया
  • फ्लू
  • दांत दर्द
  • मासिक दर्म में दर्द
  • सिरदर्द

Dolo 650 MG Dosage - डोलो 650 MG के खुराफ़ 

  • डॉक्टर द्वारा निर्धारित खुराक और अवधि के अनुसार ही इसका सेवन करें.
  • Dolo 650 का सेवन तोड़कर, चबाकर या काटकर ना करे।
  • लीवर की बीमारी से पीड़ित मरीजों को सावधानीपूर्वक डोलो 650 टैबलेट का इस्तेमाल करना चाहिए. 
  • डोलो 650 टैबलेट लेने के 2 घंटे तक अपच या इंडाइजेशन के लिए कोई उपचार (एंटासिड) न लें.
  • अगर ख़ुराक का समय छूट जाए, तो उसे जल्द से जल्द ले।  वही अगर अगली ख़ुराक का समय हो जाए, तो 2 टेबलेट एक साथ ना ले।

और पढे :- Paracetamol in Hindi

Dolo 650 MG Side-effects - डोलो 650 MG के नुकशान

  • थकान
  • भूख कम लगना
  • उलटी
  • खुजली या जलन
  • घबराहट
  • एलर्जिक स्किन रिएक्शन
  • दस्त

Dolo 650 MG FAQ - डोलो 650 MG से जुड़े कुछ सवाल

(1) Dolo 650 गर्भवती महिलाये ले सकती है?
हाँ, गर्भवती महिलाओं के लिये Dolo 650 सुरक्षित है। लेकिन इसकी ख़ुराक डॉक्टर की सलाह बिना ना ले।

(2) क्या डोलो 650 एमजी टैबलेट बैन है?
भारत में डोलो 650 एमजी पर बैन नहीं है। इसका मुख्य घटक पेरासिटामोल है और यह भारत में सबसे व्यापक रूप से उपयोग की जाने वाली दवा है। इस दवा को उपयोग करने से पहले डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए।

(3) Dolo का प्रभाव गुर्दे पर क्या होता है?
Dolo का हानिकारक प्रभाव बहुत कम है, इसलिए इसे बिना डॉक्टर की सलाह के भी ले सकते हैं।

(4) क्या ह्रदय पर Dolo का प्रभाव पड़ता है?
हृदय काफी हद तक Dolo सुरक्षित है। इसके खराब परिणाम बेहद कम होते है।

Post a Comment

0 Comments